Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Anand Vihar Fire: आग लगने से तीन लोगों की मौत के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, मामले में पहली FIR दर्ज

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:55 PM (IST)

    पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा हमने आनंद विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा को मंगलवार सुबह 222 बजे एक संकट कॉल मिली और उसने तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    Hero Image
    सीएम रेखा गुप्ता ने आग में झुलसे लोगों के परिजनों से मुलाकात की। जागरण

     पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एजीसीआर एन्क्लेव के पास एक अस्थायी टेंट में लगी भीषण आग में दो भाई-बहनों समेत तीन लोगों की जलकर मौत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, "हमने आनंद विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।" 

    पूर्वी दिल्ली: ताबूत में लगी आग में तीन लोगों की मौत, सीएम रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचीं।

    दिल्ली अग्निशमन सेवा को मंगलवार सुबह 2:22 बजे एक संकट कॉल मिली और उसने तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह 2:50 बजे तक काबू पा लिया गया।

    सुबह 3:10 बजे स्टेशन अधिकारी फिरोज ने पुष्टि की कि टेंट के अंदर से तीन जले हुए शव बरामद किए गए।

    दम घुटने से तीनों की मौत

    पुलिस ने एक बयान में बताया कि उनकी पहचान जग्गी (30) और भाई-बहन श्याम सिंह (40) और कांता प्रसाद (37) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के औरैया के रहने वाले थे और यहां मजदूरी का काम करते थे। साथ ही, आग लगने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गई।

    बयान में कहा गया है कि मृतक और एक अन्य मजदूर, जो इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) में काम करते थे, मंगलम रोड पर डीडीए प्लॉट के पास स्थित अस्थायी टेंट में रहते थे। बयान में कहा गया है, "उन्होंने कथित तौर पर टेंट को जलाने के लिए कूलर स्टैंड पर रखे डीजल के एक छोटे कंटेनर का इस्तेमाल किया।"

    उन्होंने कहा, "बचे हुए नितिन ने बताया कि रात करीब 2 बजे श्याम सिंह की नींद खुली और उसने आग देखी। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। आग तेज होने पर नितिन भागने में सफल रहा, लेकिन बाकी तीन लोग आग की लपटों में फंस गए।"

    रामपाल और नितिन के बयान दर्ज

    टेंट के अंदर एक गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और भड़क गई। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि श्याम और कांता के पिता रामपाल ने सवाल उठाया है कि एक व्यक्ति आग से कैसे बच गया, जबकि तीन अन्य जलकर मर गए।

    सूत्र ने बताया, "रामपाल भी उसी अस्थायी तंबू में रहता था, लेकिन रात के खाने के बाद वह बाहर चला गया था। पुलिस ने रामपाल और नितिन के बयान दर्ज कर लिए हैं।"

    बयान में कहा गया है कि अधिकारियों को संदेह है कि डीजल कंटेनर की वजह से आग लगी होगी, लेकिन आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें : Delhi Anand Vihar Fire: हादसे के वक्त झुग्गी में सो रहे थे 4 लोग, एक ने छप्पर को तोड़कर बचाई जान