Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Vidhansabha Session : आप नेता आतिशी ने उठाया झुग्गी का मुद्दा तो स्पीकर बोले- सदन को न करें गुमराह

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:33 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में हंगामे के बीच भाजपा विधायकों ने AAP सरकार पर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने झुग्गी तोड़ने के मुद्दे पर वर्तमान सरकार को घेरा जिस पर स्पीकर ने उन्हें सदन को भ्रमित न करने की चेतावनी दी। भाजपा विधायकों ने पशु चिकित्सालयों में दवाओं की कमी सीवर लाइन की समस्या आवारा पशुओं का मुद्दा और पेंशन जैसे मुद्दे उठाए।

    Hero Image
    विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा को भ्रमित न करने की बात कहकर शांत कराया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानभवन स्थित कथित फांसी घर को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने वर्तमान की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार पर झुग्गियों को गैरकानूनी तरीके से तोड़ने का आरोप लगाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें विधानसभा को भ्रमित न करने की बात कहकर शांत कराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सदन को भ्रमित न करें'

    आप सरकार के कार्यकाल में रहीं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'मेरी कालकाजी विधानसभा में भी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया। जहां झुग्गी वहीं मकान का नारा देकर चुनाव लड़ा गया था लेकिन जीतने के बाद झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर दिया गया।' आतिशी के इस बयान के बाद स्पीकर ने स्पष्ट किया कि झुग्गी वालों के लिए पुनर्वास पॉलिसी बनाई गई है। उसी को फॉलो किया जाता है। इसलिए सदन को भ्रमित न करें।

    वहीं, दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले के पालम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुलदीप सोलंकी ने कहा, 'मेरी विधानसभा में पशुओं के अस्पताल में भी दवाओं की कमी है। इस पर ध्यान दिया जाए।' वहीं, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक रविकांत ने कहा कि त्रिलोकपुरी में सीवर की ट्रंक लाइन को बदला जाए। अभी यहां हालात बहुत खराब है।

    भाजपा विधायकों ने रखी अपने 'मन की बात'

    उधर, मादीपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश गंगवाल ने कहा, 'हमारी विधानसभा में आवारा पशुओं की समस्या गम्भीर हो रही है। आवारा गाय ही नहीं, कुत्तों से भी लोग परेशान हैं।'

    वहीं, द्वारका विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने कहा, 'डीटीसी के 20 हजार से ज्यादा पेंशनधारी हैं लेकिन 2015 से इनकी पेंशन सरकार के अनुमोदन पर निर्भर कर दी गई है। तभी से इन्हें नियमित तौर पर पेंशन नहीं मिल पा रही। ऐसी ही स्थिति इनकी चिकित्सा सुविधाओं को लेकर है। अत: इस समस्या का समाधान किया जाए।'

    इसी क्रम में मोती नगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी एमएलए हरीश खुराना ने कहा, 'मेरी विधानसभा में आचार्य भिक्षु अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है। अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब पड़ी है। जरूरी दवाओं की कमी भी बनी हुई है। 250 बिस्तरों के अस्पताल में पार्किंग तक नहीं बनाई गई। इसकी जांच होनी चाहिए।'

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में 'फांसी घर' : भाजपा ने AAP को घेरा, क्या विधानभवन के इतिहास से हुई थी छेड़छाड़