Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bar Association Polls: साकेत कोर्ट में मतदान के दौरान हंगामा, बैलेट बॉक्स तोड़ने के VIDEO आए सामने; चुनाव कैंसिल

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:08 PM (IST)

    दिल्ली में आज सुबह से बार एसोसिएशन के चुनाव चल रहे हैं। इस दौरान साकेत कोर्ट से हंगामे की खबर सामने आई है। साकेत कोर्ट में हंगामे के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया है। यहां वकीलों ने बैलेट बॉक्स से चुनाव का विरोध किया और फिर बैलेट बॉक्स तोड़ दिया। वहीं द्वारका में पूरे जोश से मतदान जारी है।

    Hero Image
    साकेत कोर्ट में चुनाव कैंसिल होने के बाद वकीलों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली के बार एसोसिएशन्स में चुनाव चल रहे हैं। एक ओर जहां द्वारका और रोहिणी कोर्ट में पूरे जोश से मतदान चल रहा है, वहीं आज साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव हंगामे के बाद रद्द कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकेत कोर्ट में हुआ बैलेट बॉक्स से चुनाव का विरोध

    साकेत कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनाव कैंसिल कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बैलेट पेपर से चुनाव प्रक्रिया में देरी और अव्यवस्था के बीच किसी ने बैलेट बॉक्स की पर्चियां फाड़ दीं।

    इसके बाद हुए हंगामे के बीच चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। जितने चुनाव हो गए थे उनके बैलेट निगरानी में रखे गए हैं।

    अधिवक्ताओं के मुताबिक सिर्फ दो कोर्ट में चुनाव बैलेट से करवाए जा रहे हैं । हर बार ईवीएम से चुनाव होते हैं। साकेत में कुल 13 पदों पर करीब 87 लोग चुनाव में हैं।

    वकीलों ने तोड़े बैलेट बॉक्स

    बैलेट बॉक्स से मतदान का विरोध करते हुए गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर में नारेबाजी की और फिर बैलेट बॉक्स को पैरों से तोड़ दिया।

    कड़कड़डूमा कोर्ट में भी चुनाव रद्द

    दक्षिणी दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के बाद पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में शाहदरा बार एसोसिएशन का चुनाव रद्द हो गया है। यहां पर भी भारी हंगामा हुआ है।

    द्वारका और रोहिणी कोर्ट में पूरे उत्साह से चल रहा मतदान

    एक ओर जहां साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में चुनाव रद्द हो गए वहीं द्वारका और रोहिणी कोर्ट में उत्साह से मतदान चल रहा है।