Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crackers Ban: गुरुग्राम से पटाखे खरीदकर दिल्ली में बेचने के लिए लाया शख्स, पुलिस ने दबोचा; अब खाएगा जेल की हवा

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 05:42 PM (IST)

    Delhi Crackers Ban त्योहारों का समय चल रहा है। दिल्ली में पटाखे जलाने व बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी लोग दूसरे राज्यों से पटाखे लाकर दिल्ली में बेच रहे हैं। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक पटाखे बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान न्यू कोंडली निवासी अनिल कुमार जैन के रूप में हुई है।

    Hero Image
    पुलिस ने दुकानदार के पास से बरामद किए 233 किलो पटाखे

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Delhi Crackers Ban: त्योहारों का समय चल रहा है। दिल्ली में पटाखे जलाने व बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी लोग दूसरे राज्यों से पटाखे लाकर दिल्ली में बेच रहे हैं। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक पटाखे बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की पहचान न्यू कोंडली निवासी अनिल कुमार जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी दुकान से 233 किलो पटाखे बरामद किए हैं।

    मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

    अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग ने बताया कि दिल्ली में पटाखे की ब्रिकी व बेचने पर प्रतिबंध है। सभी थानाध्यक्षों को प्रतिबंध का पालन करवाने के आदेश दिए हुए हैं। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू कोंडली इलाके में एक एक शख्स ने दुकान में बिक्री पटाखे जमा किए हुए हैं। थानाध्यक्ष संजय नेओलिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रविंद्र व विकास की टीम बनाई।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crackers Ban: प्रतिबंध के बाद भी पटाखा बेच रहा था दुकानदार, दिल्ली पुलिस ने भेज दिया 'ससुराल'

    पुलिस ने ऐसे दबोचा

    पुलिस ने दुकान के आसपास अपना जाल बिछाया। शुक्रवार रात रात 2:20 बजे दुकानदार आया और जैसे ही उसने दुकान का शटर खोला पुलिस ने उसे दबोच लिया। दुकान के अंदर पटाखे भरे हुए थे। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपित की नोएडा में मिठाई की दुकान है।

    कोंडली में उसका बेटा मेडिकल स्टोर चलाता है। त्योहार पर अधिक रकम कमाने के लिए वह गुरुग्राम से पटाखे खरीदकर लाया था। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है उसे गुरुग्राम में किसने पटाखे बेचे थे।

    यह भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर सख्त नहीं है कानून, 'सांसों के संकट' के बीच धड़ल्ले से हो रहा उल्लंघन

    रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन