Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिलशाद गार्डन में चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा में लगी आग, दो लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:29 AM (IST)

    दिल्ली के दिलशाद गार्डन के कोडी कॉलोनी में ई-रिक्शा चार्ज करते समय आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दमकल विभाग के अनुसार रात 11.32 बजे आग लगने की सूचना मिली। दो ई-रिक्शा और मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। मृतकों में एक 24 वर्षीय और एक 60 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के दिलशाद गार्डन के कोडी कॉलोनी में ई रिक्शा में आग लगने से 2 लोगों की मौत।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के दिलशाद गार्डन के कोडी कॉलोनी में चार्जिंग के लिए रखे दो ई-रिक्शा में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविार देर रात घटी।

    ई-रिक्शा की चार्जिंग की वजह से लगी आग: दमकल विभाग

    फायर ऑफिसर अनूप सिंह ने बताया, "हमें रात 11.32 बजे सूचना मिली। आग दिलशाद गार्डन के कोडी कॉलोनी में लगी थी। हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने के बाद पता चला कि दो ई-रिक्शा और मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई हैं। आग की घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई। मरने वालों में एक की उम्र 24 साल और दूसरे की उम्र 60 साल है। ऐसा लगता है कि ई-रिक्शा की चार्जिंग की वजह से आग लगी। आगे की जांच जारी है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पूर्वी दिल्ली में विवेक विहार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा में एक अवैध चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई थी। आग लगते ही रिक्शों की बैटरियां फट गई थी।