हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, MCD को नोटिस जारी कर दिया ये बड़ा आदेश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और एमसीडी से भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इमारतों की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर जवाब मांगा है। अधिवक्ता अर्पित भार्गव की याचिका में भूकंप से बचाव के लिए नीतियां और दिशानिर्देश बनाने कानूनों को मजबूत करने और सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने का आग्रह किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इमारतों की भूकंपीय स्थिरता निर्धारित करने हेतु कदम उठाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से जवाब मांगा है।
मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने दिल्ली सरकार और एमसीडी को नाेटिस जारी कर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
वहीं, याचिका में दिल्ली के निवासियों को भूकंप के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए नीतियां और दिशानिर्देश बनाने की भी मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से चौंकाने वाली रिपोर्ट, MCD पर पहले से 14 हजार करोड़ की देनदारी और अब हुआ करोड़ों का घाटा
याचिकाकर्ता अधिवक्ता अर्पित भार्गव ने याचिका दायर कर अदालत से यह भी आग्रह किया गया है कि भूकंप जैसी आपदा से आम जनता को बचाने के लिए उपचारात्मक उपाय करने में देरी, भूकंप से संबंधित कानूनों को मजबूत बनाने, समयबद्ध तरीके से उनका क्रियान्वयन करने और नीतियों के क्रियान्वयन में देरी की स्थिति में सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने आदि की भी मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।