Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर, लॉरेंस गैंग के 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल और लॉरेंस गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों कार्तिक जाखड़ और कविश को गिरफ्तार किया जिनमें से एक के पैर में गोली लगी। ये बदमाश गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के सहयोगी हैं जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को दबोचने में सफलता पाई। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस को देख बदमाशों ने पहले फायरिंग की, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। एक का नाम कार्तिक जाखड़ और दूसरे का नाम कविश है। दोनों बदमाश अमेरिका के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के गुर्गे हैं, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में बदमाशों की गतिविधियों के बारे में मिली थी, इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने जाल बिछाया। जब पुलिस टीमों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में, उनमें से एक के पैर में गोली लग गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में रात गूंजी गोलियां, इरानी गैंग के दो बदमाश मुर्तजा और सिराज अली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: मुठभेड़ में 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली; स्नेचिंग-चोरी के 50 से ज्यादा केस में थे शामिल