Delhi News: केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का ईडी को नोटिस, इस मामले में मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के समन को चुनौती दी है। अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को तय की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अदालत ने केजरीवाल की दो याचिकाओं पर ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान ईडी ने याचिकाओं के आधार पर सवाल उठाया, इस पर पीठ ने कहा कि ईडी हलफनामे में अपनी प्रारंभिक आपत्तियां दर्ज करा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।