Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का ईडी को नोटिस, इस मामले में मांगा जवाब

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:05 PM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के समन को चुनौती दी है। अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को तय की है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट का ईडी को नोटिस।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने केजरीवाल की दो याचिकाओं पर ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान ईडी ने याचिकाओं के आधार पर सवाल उठाया, इस पर पीठ ने कहा कि ईडी हलफनामे में अपनी प्रारंभिक आपत्तियां दर्ज करा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

    comedy show banner