यमुना में उफान से दिल्ली में बाढ़ का खतरा, नोएडा-गाजियाबाद में आज स्कूल बंद; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद हैं और पुराने लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यात्रियों से सुरक्षित रहने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार को 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुराना लोहे का पुल मंगलवार शाम चार बजे से अगले आदेश तक यातायात और आम जनता की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।
यमुना बाजार के घरों में पानी भर जाने के दौरान सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता लोगों को राहत शिविर में जाने की अपील करते हुए । ध्रुव कुमार
पुलिस के अनुसार, पुराने लोहे के पुल पर दोनों ओर से वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही मंगलवार शाम से रोक दी गई है। जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने और संभावित खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
तेज वर्षा के दौरान रिंग रोड पर निगमबोध घाट के पास सड़क पर हुए जलभराव से गुजरते वाहन। फोटो- हरीश कुमार
यातायात को डायवर्ट करने के लिए प्रमुख पाइंट निर्धारित किए गए हैं, जिनमें हनुमान सेतु के नीचे, पुराना लोहे का पुल (पश्चिम और पूर्व दिशा) और बेला रोड (लाल किले के पीछे बंद सड़क) शामिल हैं।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- आइएसबीटी कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या लालकिले की तरफ आने वाले वाहन हनुमान सेतु के नीचे से बाहरी रिंग रोड लूप होते हुए राजा राम कोहली मार्ग और गीता कालोनी रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- राजघाट-शांति वन से आने वाले वाहन बेला रोड टी-पाइंट से रिंग रोड, शांति वन चौक, राजा राम कोहली मार्ग होकर गीता कालोनी रोड पर भेजे जाएंगे। शाहदरा, सीलमपुर और शास्त्री पार्क से आने वाले वाहनों को पुश्ता रोड से राजा राम कोहली मार्ग होते हुए रिंग रोड पर लूप से डायवर्ट किया जाएगा।
- पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, मयूर विहार, पांडव नगर) से आने वालों को गीता कालोनी फ्लाईओवर, शांति वन चौक और रिंग रोड (एमजीएम) की ओर भेजा जाएगा।
यात्रियों के लिए सलाह
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग पुराने लोहे के पुल और इसके आसपास की सड़कों से बचें और संभावित देरी से निपटने के लिए पर्याप्त समय लेकर यात्रा करें। साथ ही, भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।