दिल्ली सरकार को आई यात्रियों की याद, परिवहन मंत्री ने दिया सुविधाओं पर जोर देने का निर्देश
दिल्ली सरकार ने यात्रियों की परेशानी को समझा और परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने डीटीसी अधिकारियों को बस सेवा को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। बसों के शेड्यूल में संशोधन और रूटों को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया ताकि यात्रियों को समय पर सेवाएं मिलें और भीड़भाड़ कम हो। इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बसों की कमी और बस परिचालक में अव्यवस्था से लगातार हो रही यात्रियों की परेशानी की ओर दिल्ली सरकार का ध्यान अब गया है। परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने सोमवार को इसी मुद्दे पर डीटीसी के क्षेत्रीय अधिकारियों की सोमवार को बैठक बुलाई और उन्हें डीटीसी बस सेवा को सुव्यस्थित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डीटीसी संचालन व्यवस्था इस तरह से बहाल रखी जाए कि अधिक से अधिक यात्रियों को डीटीसी का लाभ मिल सके। उन्होंने बसों के शेड्यूल में संशोधन करने और रूटों को युक्तिसंगत बनाने का भी निर्देश दिया ताकि भीड़भाड़ कम हो और यात्रियों को समय पर सेवाएं मिलें।
उन्होंने आगे कहा कि समयबद्ध संचालन से न केवल दक्षता में सुधार होगा, बल्कि निगम की वित्तीय स्थिति भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि मार्गों के युक्तिकरण और समयबद्ध संचालन से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि डीटीसी के राजस्व पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अतिरिक्त राजस्व हमें नागरिकों के लाभ के लिए और अधिक बसें चलाने और बेड़े का विस्तार करने में सक्षम बनाएगा।
मंत्री ने बेहतर बेड़े प्रबंधन के लिए डीटीसी डिपो के पुनर्गठन और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने में तेजी लाने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि गैर-प्रदूषणकारी ई-बसों की शुरुआत दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।