Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवा पखवाड़े में शुरू होने जा रहे 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएम रेखा गुप्ता ने की घोषणा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:31 PM (IST)

    दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी जिसमें 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पांच अस्पतालों का उद्घाटन होगा। कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति विपक्षी नेताओं की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की और इसे पूरे महिला समाज का अपमान बताया। इस दौरान शिक्षा आवास परिवहन से जुडी कई परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

    Hero Image
    सेवा पखवाड़ा में शुरू होंगे 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर।

    राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक दिल्ली सरकार सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी। इस दौरान 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत करने के साथ ही पांच अस्पताल परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।

    इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास सहित 75 सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा, प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक राज्य और हर नागरिक के लिए काम कर रहे हैं।

    दिल्ली सरकार भी उसी भावना से उनके सम्मान में यह सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रही है। 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, सघन सफाई अभियान, पांच बड़े अस्पतालों में नए ब्लाॅक के उद्घाटन के अलावा शिक्षा, आवास, परिवहन, और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे ‘विकसित दिल्ली’ की प्रतिबद्धता को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जानकारी अनुसार सेवा पखवाड़े के दौरान संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में ट्रामा ब्लाक, आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में नया ब्लाॅक, गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में नया ब्लाक, भगवान महावीर अस्पताल में नया ओपीडी ब्लाक और श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के उद्घाटन होने की उम्मीद है।

    मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बिहार में विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी माता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। कहा, प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग संपूर्ण महिला समाज का भी अपमान है।

    जब कोई नेता सार्वजनिक मंच से मां जैसी पवित्र उपाधि को गाली देता है, तो वह संपूर्ण मातृत्व का अपमान है। यह राजनीति का सबसे निम्न स्तर है। आज तक इन नेताओं ने क्षमा नहीं मांगी। इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है।

    यह भी पढ़ें- टहनियों और शाखाओं को भी मान लिया जाता था वृक्ष , अब वन विभाग ने सर्कुलर जारी कर बताया; किसे माना जाएगा पेड़

    02.09.25

    comedy show banner