Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार का आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पर जोर, तिब्बिया कॉलेज में नई डेंटल यूनिट शुरू

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    दिल्ली सरकार आधुनिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेद और यूनानी अस्पतालों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने तिब्बिया कॉलेज में डेंटल यूनिट की शुरुआत की। अब मौलाना आज़ाद डेंटल कॉलेज की टीम सप्ताह में दो दिन ओपीडी सेवाएं देगी। उन्होंने हर्बल गार्डन में नक्षत्र व नवग्रह वाटिका का भी शुभारंभ किया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

    Hero Image
    आयुर्वेद और यूनानी पद्धति के अस्पतालों का भी सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता: डॉ. पंकज सिंह।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आधुनिक चिकित्सा के साथ ही आयुर्वेद और यूनानी पद्धति के अस्पतालों का भी सर्वांगीण विकास दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है। तीनों पद्धतियों की अपनी मान्यता और असर है। जो जिस पद्धति में इलाज कराना चाहे उसे पूरी सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बुधवार को तिब्बिया कालेज में डेंटल यूनिट की शुरुआत के मौके पर कही। उन्होंने बताया कि तिब्बिया कालेज में लंबे समय से डेंटल यूनिट कि मांग होती रही है।

    अब सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मौलाना आज़ाद डेंटल कालेज कि टीम तिब्बिया कालेज आएगी और ओपीडी सेवाएं देगी। मरीजों को संख्या बढ़ने पर ओपीडी के दिन बढ़ाये जायेंगे।

    इससे पूर्व उन्होंने हर्बल गार्डन में नक्षत्र व नवग्रह वाटिका का भी शुभारंभ किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सहजन का पौधा रोपा। साथ ही स्वच्छता अभियान कि शुरुआत करते हुए साफ-सफाई भी की।

    इस दौरान निदेशक आयुष डॉ. योगिता मुंजाल, प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद जुबैर, सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ. विशाल चड्ढा, असिस्टेंट डायरेक्टर यूनानी डॉ. शगुफ्ता नसरीन, अकेडमिक हेड आयुर्वेद डॉ. सुजाता राजन आदि रहीं।