Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हॉर्न बजाने से मना किया तो THAR से सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, दोनों पैर टूटे; सामने आया खौफनाक VIDEO

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:12 PM (IST)

    रविवार को राजधानी में थार का तांडव देखने को मिला है। साउथ दिल्ली के महिपालपुर फ्लाईओवर के पास एक ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड पर थार चढ़ा दी। इसमें सिक्योरिटी गार्ड के दोनों पैर की कई हड्डियां टूट गईं। गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉर्न बजाने से मना किया था जिसके बाद युवक भड़क गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    गिरफ्तार आरोपित विजय उर्फ लाला और वारदात में इस्तेमाल थार गाड़ी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। महिपालपुर फ्लाईओवर के पास रविवार को एक 24 वर्षीय युवक ने हॉर्न बजाने से मना करने पर एक सिक्योरिटी गार्ड को जानबूझकर अपनी महिंद्रा थार गाड़ी से कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वसंत कुंज थाना पुलिस ने छह घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित राजीव कुमार फायरवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर को सड़क पार करने के दौरान उन्होंने एक थार ड्राइवर को बेवजह हॉर्न बजाने से मना किया था। 

    हॉर्न बजाने से मना करने पर युवक ने खोया आपा

    इस पर ड्राइवर ने गुस्से में आकर उन्हें जानबूझकर अपनी थार गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए और आरोपित उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।

    इस हमले में राजीव कुमार के दोनों पैरों और टखने में फ्रैक्चर आया है। घटना की सूचना मिलते ही वसंत कुंज दक्षिण पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास और हिट एंड रन का मामला दर्ज का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

    वारदात में इस्तेमाल महिंद्रा थार गाड़ी जब्त

    पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर काले रंग की महिंद्रा थार की पहचान की गई। गाड़ी मालिक के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपित रंगपुरी निवासी विजय उर्फ लाला को गिरफ्तार कर उसकी महिंद्रा थार गाड़ी को जब्त कर लिया है।

    देखें वीडियो-