नई दिल्ली से काठमांडू पहुंचने के बाद भी दो विमान नहीं कर सके लैंडिंग, एक दिल्ली तो दूसरा लौटा लखनऊ
नई दिल्ली से काठमांडू के बीच उड़ान सेवाएं नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते प्रभावित हुईं। इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों को काठमांडू के हवाई क्षेत्र से वापस लौटना पड़ा। रनवे के पास धुंआ दिखने और एटीसी से संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया। कई एयरलाइनों ने एअरपोर्ट से अपनी उड़ानें रद्द कर दीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेपाल में सरकार विरोध प्रदर्शन के तहत हो रहे बवाल के बीच नई दिल्ली से काठमांडू के बीच उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
इस प्रभाव को इस बात से समझा जा सकता है कि नई दिल्ली से उड़ान भरकर काठमांडू के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद भी पायलट ने काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बजाय यू टर्न लेकर नई दिल्ली वापसी में ही भलाई समझी। ऐसा दो उड़ानों के साथ हुआ।
मंगलवार सुबह सबसे पहले इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1153 ने सुबह 11:31 बजे पर काठमांडू के लिए उड़ान भरी। विमान तय समय पर काठमांडू के हवाई क्षेत्र में प्रवेश भी किया।
लेकिन दो चक्कर लगाने के बाद भी एटीसी से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता देख विमान ने यू टर्न लेते हुए नई दिल्ली लौटने का फैसला किया। हालांकि बीच सफर में ही लखनऊ एटीसी की मंजूरी के बाद विमान ने लखनऊ में सुरक्षित लैंडिंग की।
इसके ठीक बाद सुबह 11:53 बजे एअर इंडिया का विमान काठमांडू के लिए रवाना हुआ। इस विमान ने भी तय समय में यात्रा दूरी कर काठमांडू में वायु क्षेत्र में प्रवेश किया, लेकिन इस विमान के पायलट के त्रिभुवन एयरपोर्ट के रनवे के नजदीक धुआं उठता देखा।
इसके बाद पायलट ने यूटर्न लेकर नई दिल्ली वापसी का फैसला किया। विमान ने वापसी की यात्रा करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर वापसी सुनिश्चित की और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
लगातार दो घटनाओं के बाद आगे की उड़ानों को रद करने का सभी एयरलाइंस ने फैसला किया। जिन उड़ानों को रद किया गया।
उसमें एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 211, एआई 2219, इंडिगो की 6ई 1155 शामिल है। इसके अलावा नेपाल एयरलाइंस व रायल एयलाइंस की एक एक उड़ानों को रद किया गया।
यह भी पढ़ें- फांसीघर विवाद में केजरीवाल-सिसोदिया को नोटिस, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से भी जवाब तलब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।