Delhi Fire News: मयूर विहार के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां पहुंची मौके पर
मयूर विहार के एक रेस्तरां में बृहस्पतिवार शाम को आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। मयूर विहार के एक रेस्तरां में बृहस्पतिवार शाम को आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है।
दमकल ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 6:20 बजे मयूर विहार फेज-तीन के जीडीए कालोनी स्थित केएफ नाम के रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग लगते ही ग्राहक व कर्मचारी बाहर आ गए थे। कुछ देर में रेस्तरां से आग की लपटे बाहर अाने लगी थी। आधे घंटे की मशक्कत से दमकल ने आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।