Delhi: मुख्यमंत्री केजरीवाल से महापौर-उपमहापौर ने की मुलाकात, एमसीडी के आगामी कार्यों को लेकर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज दिल्ली नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर डा शैली ओबेराय और उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोनों को बधाई दी। इसके साथ ही एमसीडी के आगामी कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज दिल्ली नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर डॉ शैली ओबेराय और उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोनों को बधाई दी। इसके साथ ही एमसीडी के आगामी कार्यों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में आप एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक भी उपस्थित थे।
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि दोनों को शुभकामनाएं। लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें।वहीं शैली ओबेराय ने सीएम का उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
मुलाकात के बाद ओबेराय ने ट्वीट कर कहा कि महापौर और उपमहापौर चुने जाने के बाद हमने मुख्यमंत्री अरविंद जी के निवास पर उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया। उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए काबिल समझा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिखाए रास्ते पर हम पूरी लगन से चलेंगे। जैसे दिल्ली सरकार ने बदलाव किए है, उसी तरह हम भी एमसीडी में काम करेंगे।
इसी तरह एमसीडी के नवनिर्वाचित उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल ने ट्वीट कर सीएम और दिल्ली की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल जी की सभी 10 गारंटी और दिल्ली की जनता के सपनों को पूरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।