Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Fare Hike: आठ साल बाद DMRC ने बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया, हर लाइन पर 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ गया है जिससे यात्रियों को अब अपनी यात्रा के लिए अधिक पैसे देने होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि यह वृद्धि न्यूनतम है जो यात्रा की दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये तक है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव 25 अगस्त 2025 से लागू हो गया है।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो के काउंटर पर टिकट खरीदते यात्री। फाइल फोटो सौजन्य- डीएमआरसी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Metro Fare Hike : दिल्ली की लाइफलाइन कई जाने वाली मेट्रो में यात्रा करना अब और महंगा हो गया है। मेट्रो की सभी लाइनों पर किराये में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। छोटी दूरी वालों को जहां एक रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को चार रुपये अधिक खर्च करने होंगे। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को एलान किया है। इसका असर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले सभी यात्रियों पर पड़ेगा। 

    DMRC ने 8 साल बाद बढ़ाया किराया

    दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने वालों को आज 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से बढ़ा हुआ किराया देना होगा। डीएमआरसी ने बताया कि यह बढ़ोतरी न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर सभी लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए किराया बढ़ोतरी 5 रुपये तक है। 

    नए किराया स्लैब के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में सबसे लंबी दूरी की यात्रा करने पर अब 64 रुपये देने होंगे, आज से पहले तक इसके लिए 60 रुपये लगते थे। बता दें कि दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने 8 साल बाद टिकट के दाम बढ़ाए हैं, इससे पहले 2017 में भी टिकट के दाम बढ़ाए गए थे। 

    25 अगस्त से प्रभावी नए किराया स्लैब इस प्रकार हैं:

    किराया (दूरी किमी. में) सोमवार से शनिवार तक रविवार और राष्ट्रीय अवकाश
    0-2 11 रुपये 11 रुपये

    2-5

    21 रुपये

    11 रुपये

    5-12 32 रुपये 21 रुपये

    12-21

    43 रुपये 32 रुपये

    21-32

    54 रुपये 43 रुपये
    32 से अधिक 64 रुपये 54 रुपये

    दिल्ली मेट्रो से जुड़े तथ्य:

    • दिल्ली मेट्रो के कुल नेटवर्क लंबाई- 394 किलोमीटर है।
    • दिल्ली मेट्रो की कुल 12 लाइनें हैं।
    • दिल्ली मेट्रो के कुल स्टेशनों की संख्या 289 है।

    मेट्रो में युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

    इससे पहले, रविवार को मेट्रो में दो युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वीडियो में दोनों युवतियां एक-दूसरे का बाल नोचते और चीखते दिख रही हैं। झगड़ा किस बात को लेकर हो रहा है, वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा।

    इस दौरान पास खड़ी एक लड़की उन्हें रोकने का प्रयास भी कर रही है मगर उन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा। वहां खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल पर वायरल हो गया। घटना मेट्रो की वायलेट लाइन की बताई जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।