दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगा पीने का पानी, DMRC ने शुरू की नई पहल
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए पीने के पानी की सुविधा शुरू की है। फिलहाल यह सुविधा नेहरू प्लेस गोविंद पुरी सरिता विहार और तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। अधिकारियों के अनुसार इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है खासकर गर्मी के मौसम में। DMRC का लक्ष्य भविष्य में इस सुविधा को अन्य स्टेशनों पर भी विस्तारित करना है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से मेट्रो स्टेशन पर पीने के पानी की सुविधा शुरू की जा रही है। इसकी शुरुआत फिलहाल चार मेट्रो स्टेशन नेहरू प्लेस, गोविंद पुरी, सरिता विहार तुगलकाबाद से की गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को इस सुविधा का शुभारंभ होने के बाद इन सभी मेट्रो स्टेशन में यात्रियों को पानी की सुविधा मिलेगी। आने वाले समय में अन्य मेट्रों स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर मुफ्त पानी की सुविधा देना जरूरी नहीं- केंद्र सरकार
मेट्रो उपायुक्त ने सुरक्षा और नियम अनुपालन को लेकर की समीक्षा बैठक
दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट द्वारा मंगलवार को उपायुक्त मेट्रो कार्यालय परिसर स्थित सम्मेलन कक्ष में सुरक्षा और नियम अनुपालन को लेकिर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेट्रो पुलिस के उपायुक्त कुशल पाल सिंह ने की। बैठक में मेट्रो इकाई के अधिकार क्षेत्र में आने वाले माल, बार, क्लब, भोजनालय और रेस्टोरेंट के लगभग 65 प्रबंधक एवं मालिकों ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और निर्धारित नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान सुरक्षा पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया, जिनमें डार फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी), हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) और प्रवेश-निकास द्वारों के सुचारू संचालन, सुरक्षा गार्डों को नियमित प्रशिक्षण एवं ''प्रहरी योजना'' में भागीदारी, कर्मचारियों का स्थानीय पुलिस के माध्यम से सत्यापन, अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता और पार्किंग क्षेत्र की सतर्कता शामिल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।