Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य दिल्ली में 41 जगहों पर होगी रामलीला, दिल्ली सरकार ने आसान की राह

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:03 AM (IST)

    दिल्ली में 22 सितंबर से नवरात्रि पर्व की शुरुआत के साथ ही रामलीला और दुर्गा पूजा का उत्साह छाया हुआ है। मध्य दिल्ली में 41 स्थानों पर रामलीला होगी जिसके लिए कई समितियों ने आवेदन किया है। दिल्ली सरकार ने एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाया है जिससे आयोजकों को राहत मिली है। लाल किला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएंगी।

    Hero Image
    नवरात्रि पर्व की शुरुआत के साथ ही रामलीला और दुर्गा पूजा का उत्साह छाया हुआ है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 22 सितंबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में धार्मिक आयोजनों की धूम रहती है। खास तौर पर रामलीला और दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी में उत्साह देखा जाता है। इस बार मध्य दिल्ली में 41 स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 41 समितियों ने दरियागंज स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजन की अनुमति के लिए आवेदन किया है। इनमें से दो समितियों को आयोजन की मंजूरी मिल गई है, जबकि शेष समितियों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं और जल्द ही अनुमति मिलने की संभावना है।

    प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एक नई व्यवस्था लागू की गई है। अब अलग-अलग विभागों से अलग-अलग एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस, अग्निशमन विभाग, डीडीए, एमसीडी, बीएसईएस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय में ही मौजूद रहेंगे। आवेदन पत्रों की जांच के बाद कार्यक्रम व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आवश्यक सुविधाओं का मूल्यांकन कर अनुमति दी जा रही है।

    इसके अलावा, दुर्गा पूजा पंडालों के लिए 12 समितियों ने आवेदन किया है, जिनमें से अभी तक केवल दो को ही अनुमति मिली है। लाल किला परिसर जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके, इसके लिए एम्बुलेंस और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस पहल से आयोजकों को राहत मिली है।

    पहले एनओसी लेने के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब एक ही जगह प्रक्रिया पूरी होने से समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है। प्रशासन का कहना है कि धार्मिक आयोजन के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा भी सर्वोच्च प्राथमिकता है।