Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 17.80 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17.80 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली में बेचते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    17.80 करोड़ की हेरोइन के साथ दो ड्रग्स तस्करों को दबोचा

    - बरेली से ड्रग्स लाकर दिल्ली-एनसीआर में करते थे आपूर्ति

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बरेली से हेरोइन लाकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करने वाले दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 17.80 करोड़ की कीमत की हेराेइन बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रतन विहार, किराड़ी के वंश पोपट और यूपी में बरेली के अरसलाम उर्फ दानिश के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त सुधीर कुमार यादव के मुताबिक, 28 जून को गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सुल्तानपुरी के गौरव नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से 1,412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

    पूछताछ में उसने बताया था कि उसने वंश पोपट से ड्रग्स खरीदी थी। वंश पोपट की तलाश में छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार था। अदालत से उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करवाए गए। दो सितंबर को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी स्कूटी से 26 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन बरामद हुई।

    पूछताछ में वंश पोपट के प्रमुख आपूर्तिकर्ता अरसलाम खान उर्फ दानिश की जानकारी दी, जो बरेली से काम कर रहा था। टीम बरेली पहुंची और गुप्त सूचना हासिल करते हुए उसे रामपुर के पास काले रंग की आई-20 कार में देखा गया।

    पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन नाकाबंदी करते हुए उसे दबोच लिया गया। उसकी कार की तलाशी लेने पर कुल 2,127 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

    पूछताछ में पता चला कि वह सांशी समुदाय से है और अपने रिश्तेदारों के साथ अवैध शराब बेचता था। 2023 में वह एक शादी समारोह में वंशु के संपर्क में आया और उसके बाद उससे हेरोइन खरीदना शुरू कर दिया और इसे पुड़िया के रूप में नशे के आदि लोगों को मुनाफे पर बेचना शुरू कर दिया।

    जल्दी पैसा कमाने के लिए गौरव ने वंश से स्मैक खरीदना शुरू कर दिया था और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इसकी आपूर्ति करने लगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने जब्त की 30 लाख की संपत्ति, घर से बरामद हुई हेरोइन और नकदी