दिल्ली-एनसीआर में लगातार आ रहे भूकंप से सरकार अलर्ट, 1 अगस्त को दिल्ली के 55 स्थानों पर होगी मॉकड्रिल
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के बढ़ते झटकों के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने 1 अगस्त को मेगा माकड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह अभ्यास दिल्ली के सभी 11 जिलों में 55 से अधिक स्थानों पर होगा। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों का मूल्यांकन करना है। इस माकड्रिल में विभिन्न विभाग हिस्सा लेंगे जिससे आपदा प्रबंधन की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया जा सके।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में भूकंप के झटकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। हालांकि अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन जिला प्रशासन इस संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने आगामी 1 अगस्त को राजधानी में मेगा माॅकड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस मेगा माॅकड्रिल का आयोजन दिल्ली के सभी 11 जिलों में 55 से अधिक स्थानों पर एक साथ किया जाएगा।
प्रत्येक जिले में करीब 5 प्रमुख स्थलों जैसे कि सरकारी अस्पताल, काॅलेज, प्रमुख बाजार, स्कूल तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यह अभ्यास किया जाएगा।
माकड्रिल के जरिये किसी आपातकालीन स्थिति, विशेषकर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों की परख की जाएगी।
इस अभ्यास में दिल्ली नगर निगम, सरकारी अस्पतालों के डाॅक्टर, फायर ब्रिगेड, स्कूल स्टाफ, पुलिस बल, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, और एंबुलेंस सेवाएं सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी।
माॅकड्रिल के दौरान सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय और आपदा प्रबंधन की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया जाएगा।
प्रशासन का उद्देश्य इस अभ्यास के माध्यम से लोगों को जागरूक करना और आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत बनाना है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
यह भी पढ़ें- गेट न खुलने पर दो साल पहले आई थी बाढ़, अब ITO बैराज का नियंत्रण हरियाणा से लेगी दिल्ली सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।