Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: आप नेता सौरभ भारद्वाज ED और ACB के निशाने पर, निक्की हत्याकांड में आया नया मोड़
दिल्ली-एनसीआर में आज कई घटनाएँ हुईं। ईडी अस्पताल घोटाले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से पूछताछ करेगी। नोएडा में दहेज के लिए निक्की की भाभी को प्रताड़ित किया गया। सोनीपत में बारिश से 500 एकड़ खेत तबाह हो गए। गाजियाबाद में फ्लैट का लेंटर गिरने से 5 घायल हुए। दिल्ली में वीज़ा धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश हुआ और फरीदाबाद में शराब कारोबारी को गोली मार दी गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बुधवार का दिन खबरों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा। एक ओर आप नेता सौरभ भारद्वाज खुद पर हुई ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा पर आरोपों की बौछार लगा रहे हैं। मगर ईडी और एसीबी अस्पताल घोटाले में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से पूछताछ करने की योजना बना रही है। वहीं, नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड में आज फिर एक नया मोड़ आ गया है। उधर, सोनीपत में बारिश के मौसम में 500 एकड़ खेती तबाह हो गई है। इसी बीच क्राइम की कुछ ऐसी खबरें हैं जो रिश्तों पर से भरोसा उठाने पर अमादा हैं। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की ऐसी ही शाम 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरों को...
अस्पताल घोटाले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से जल्द पूछताछ करेगी ED
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसीबी अस्पताल घोटाले में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से पूछताछ करेगी। टेंडर प्रक्रिया में शामिल ठेकेदारों और अधिकारियों से भी पूछताछ होगी। ईडी ने सौरभ भारद्वाज के घर पर 21 घंटे तक तलाशी ली और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। एसीबी ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। विजेंद्र गुप्ता ने स्वास्थ्य परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
नोएडा दहेज हत्याकांड: निक्की की भाभी ने बताई 'भिखारी' परिवार की हकीकत
नोएडा दहेज हत्या मामले में नया मोड़ आया है। पीड़िता निक्की भाटी की भाभी मीनाक्षी ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मीनाक्षी के अनुसार उनके परिवार ने शादी में सियाज कार दी थी जिसे ससुराल वालों ने अशुभ बताकर बेच दिया। फिर स्कॉर्पियो और नकदी की मांग की गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Sonipat News: 500 एकड़ खेतों में जलभराव, किसानों को हुआ भारी नुकसान
सोनीपत के गोहाना में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कई गांवों में लगभग 500 एकड़ खेतों में पानी भर गया है। किसान सिंचाई विभाग से खेतों से पानी निकालने की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें फसल खराब होने का डर है। सिंचाई विभाग जल निकासी के लिए प्रयासरत है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
GDA के फ्लैट का धंसा लेंटर, एक ही परिवार के पांच सदस्य हुए घायल
गाजियाबाद के साहिबाबाद में अर्थला की संजय कॉलोनी में एक फ्लैट का लेंटर धंसने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात हुई जब प्रथम तल पर स्थित जाहिद के कमरे का लेंटर अचानक गिर गया। घायलों में जाहिद अलीमन शहनाज जाबिर और नजराना शामिल हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलीमन और नजराना की हालत गंभीर बताई जा रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
नेपाली युवाओं को यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने वीज़ा धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नेपाली नागरिकों को नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों ने सर्बिया खाड़ी देशों और यूरोप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 19 नेपाली नागरिकों से लगभग 70 लाख रुपये वसूले। पुलिस ने मुख्य आरोपी जयकाब और रूपेश को गिरफ्तार कर 13 नेपाली पासपोर्ट और आपत्तिजनक सबूत बरामद किए हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
ग्रेटर फरीदाबाद में शराब कारोबारी को सीने पर मारी तीन गोली
फ़रीदाबाद में एक शराब कारोबारी सुरेश को उसके दोस्त विनोद ने गोली मार दी। सुरेश विनोद की पत्नी मेघा के साथ घूमने जाता था जिससे विनोद नाराज़ था। घटना केएलजे सोसायटी के पास हुई जहां विनोद ने सुरेश पर फायरिंग की। सुरेश को अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीपीटीपी पुलिस ने मामला दर्ज करके विनोद की तलाश शुरू कर दी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।