Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, नोएडा में मेड ने मासूम के साथ की क्रूरता

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त आदेश दिए हैं। नोएडा में एक डे-केयर में मेड द्वारा बच्ची पर क्रूरता का मामला सामने आया है। गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारी से पैसे वसूलने पर कार्रवाई हुई। दिल्ली में टेस्ला का दूसरा शोरूम खुला है। एमसीडी के स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

    Hero Image
    पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की 6 बजे तक की टॉप 6 खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लिए सोमवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। दिल्ली में आवारा कु्त्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी और एनडीएमसी को सख्त आदेश दिए हैं। दिल्ली में Tesla का दूसरा शोरूम एयरोसिटी में खुला है जो एनसीआर के ग्राहकों को सेवाएं देगा।  वहीं नोएडा में एक डे-केयर में मेड ने मासूम के साथ क्रूरता की है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। पढ़ें दिल्ली-एनसीआर की 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

    दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी और एनडीएमसी को सख्त आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सभी आवारा कुत्तों को तुरंत उठाकर दूसरे इलाकों में भेजा जाए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई संगठन कुत्तों को पकड़ने में बाधा डालता है तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। (पढ़ें पूरी खबर...)

    नोएडा के डे-केयर में मेड ने मासूम को दांत से काटा फिर जमीन पर पटका

    नोएडा के एक डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ घरेलू सहायिका द्वारा की गई क्रूरता का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सहायिका बच्ची को काटती मारती और जमीन पर पटकती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने सहायिका को हिरासत में ले लिया है। दंपती ने बच्ची के शरीर पर निशान देखने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की थी जिसके बाद यह मामला सामने आया। (पढ़ें पूरी खबर...)

    गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, मदद की बजाय घंटों घुमाया और वसूले 15 हजार

    गाजियाबाद में पनीर व्यापारी से पीआरवी कर्मियों द्वारा 15 हजार रुपये वसूलने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित। अलीगढ़ के तालिब नामक व्यापारी को पनीर के पैसे नहीं मिले थे मदद की बजाय पुलिसकर्मियों ने उन्हें घंटों घुमाया। शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की लेकिन पीड़ित की शिकायत पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर...)

    Tesla का दिल्ली में खुला दूसरा शोरूम, चार्जिंग की स्पीड जान खिल उठे चेहरे

    दिल्ली में Tesla का दूसरा शोरूम एयरोसिटी में खुला है जो एनसीआर के ग्राहकों को सेवाएं देगा। मुंबई के बाद दिल्ली में शोरूम खुलने से टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। मॉडल वाई दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होती है। (पढ़ें पूरी खबर...)

    Delhi में फिर एक जिंदगी निगल गया MCD का स्विमिंग पूल, जवान बेटे की मौत से घर में पसरा मातम

    दिल्ली के शालीमार बाग में एमसीडी के स्विमिंग पूल में तैरते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिजली बिल बकाया होने से कनेक्शन कटा था फिर भी गार्ड की मिलीभगत से प्रवेश दिया गया। मृतक की पहचान अंकित कुमार (25) के रूप में हुई जो आदर्श नगर में जूस की दुकान चलाते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर...)

    नूंह में दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरा मकान; दो बच्चों की मौत

    नूंह के रीठट गांव में बारिश के कारण एक मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। इस हादसे में दो बच्चों की दुखद मौत हो गई जबकि एक बच्चा और माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पांच वर्षीय सलमान को दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना रात लगभग एक बजे की है। (पढें पूरी खबर...)