दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, लुढ़का तापमान और IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। जलभराव के कारण लोगों को ऑफिस जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार) तड़के से ही झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले सोमवार को भी एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने गुलाबी ठंड का अहसास करा दिया है।
वहीं, दो दिन से बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को अभी से ठंड का भी अहसास होने लगा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए पहले ही लोगों को बताया था कि अगले 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
उधर, आज सुबह से ही तेज बारिश होने से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है। जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह इस सीजन का ही नहीं बल्कि 2022 के बाद तीन साल में अक्टूबर माह का सबसे कम अधिकतम तापमान है। इससे पहले 2022 में आठ अक्टूबर के दिन यह 23.4 डिग्री दर्ज किया गया था।
वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 100 से 78 प्रतिशत जबकि शाम साढ़े पांच बजे तक वर्षा 3.4 मिमी रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather: बारिश से फिलहाल राहत नहीं, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD का लेटेस्ट अपडेट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। ज्यादातर जगह हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी। गरज वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की दर से तेज झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 20 डिग्री रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।