Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: CM सचिवायल में बम की धमकी, ऐश्वर्या-करिश्मा पहुंचीं HC, ग्रेनो में गोलीबारी
दिल्ली-एनसीआर में आज ऐश्वर्या राय द्वारा AI तस्वीरों पर आपत्ति और करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा संपत्ति विवाद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जैसी खबरें सामने आईं। ग्रेटर नोएडा में कॉलेज हॉस्टल में गोलीबारी से एक छात्र की मृत्यु हो गई। वहीं दिल्ली के सीएम सचिवालय और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद पुलिस जाँच में जुटी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए मंगलवार का दिन भी समाचार के नजरिये से काफी अहम है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर ने आखिर क्यों खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा? ग्रेटर नोएडा में दो दोस्तों ने एक-दूसरे को गोली मार दी, जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं, किसी शरारती ने सीएम सचिवालय, एमएएमसी और यूसीएमएस में बम विस्फोट करने का ईमेल भेजा है। पढ़ें ऐसी ही शाम 6 बजे तक की 6 ऐसी ही रोचक खबरें जिन्हें जानना आपके लिये बहुत जरूरी है...
ऐश्वर्या राय ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, AI जेनरेटेड तस्वीरों पर बिफरीं
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने बिना अनुमति के व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए उनकी तस्वीरों के इस्तेमाल के खिलाफ सुरक्षा मांगी है। उन्होंने अपनी याचिका में व्यक्तित्व अधिकारों के हनन का मुद्दा उठाया है। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि कुछ कंपनियां मग और अन्य सामान बेचने के लिए उनकी अंतरंग और छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का उपयोग कर रही हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कौन बनेगा संजय कपूर की संपत्ति का मालिक? करिश्मा के बच्चे पहुंचे कोर्ट
दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति के विवाद में करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया कपूर पर वसीयत में जालसाजी करने का आरोप लगाया ताकि संपत्ति पर पूरा नियंत्रण हासिल किया जा सके। करिश्मा और संजय 2003 से 2016 तक विवाहित थे। बच्चों का आरोप है कि प्रिया कपूर ने उन्हें संपत्ति से बाहर कर दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
ग्रेनो नॉलेज पार्क में बने कॉलेज हॉस्टल में दोस्तों के बीच गोलीबारी, एक छात्र मरा
ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में दो छात्रों ने आपसी झगड़े में एक-दूसरे पर गोली चला दी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार छात्रों ने अज्ञात कारणों से एक-दूसरे को गोली मारी। कमरे में खून फैला हुआ था और एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुई है। घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
सीएम सचिवालय, एमएएमसी और यूसीएमएस में बम विस्फोट का भेजा ईमेल
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री सचिवालय और जीटीबी अस्पताल के यूसीएमएस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को तैनात किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि ईमेल में किसी विशेष धमकी का उल्लेख नहीं था लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में गिरी 4 मंजिला इमारत, 14 लोगों को किया रेस्क्यू
उत्तरी जिले के पंजाबी बस्ती इलाके में मंगलवार तड़के एक जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई। सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद फायर सर्विस ने पास की इमारत से 14 लोगों को सुरक्षित निकाला। मलबे में कुछ वाहन फंसे हुए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
खोला गया पुराना लोहा पुल, यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद से था बंद
Delhi News दिल्ली के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। यमुना नदी में जलस्तर कम होने के बाद 9 सितंबर को पुराना लोहा पुल वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है। पहले यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण इस पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।