चोरी की वारदात को अंजाम देने बिहार से दिल्ली आता था चोर, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में कबाड़ की दुकान से दो मोबाइल फोन चोरी करने वाले संतोष उर्फ टकला नामक एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार के मधुबनी का रहने वाला यह चोर ट्रेन से दिल्ली आता था चोरी करता और वापस भाग जाता था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने उसे शनि बाजार रोड से गिरफ्तार किया। वह नशे का आदी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कबाड़ की दुकान से दो मोबाइल फोन चुराने वाले आरोपी को गुलाबी बाग थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी के दोनों फोन बरामद कर लिए गए हैं। उसकी पहचान बिहार के मधुबनी निवासी संतोष उर्फ टकला के रूप में हुई है।
खास बात यह है कि वह बिहार से ट्रेन से दिल्ली आता था और चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने के बाद अपने पैतृक गांव भाग जाता था। वह आदतन अपराधी है, जिस पर पहले भी विभिन्न थानों में चोरी और वाहन चोरी के पांच मामले दर्ज हैं।
उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, 13 सितंबर की सुबह गुलाबी बाग थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर के बेसमेंट में कबाड़ की दुकान है। 12 सितंबर की रात उसके पिता और कर्मचारी दुकान का शटर आधा नीचे करके दुकान में सो रहे थे, तभी एक चोर दोनों के मोबाइल फोन चुराकर भाग गया।
पुलिस टीम ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, जिससे पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति रात करीब 12 बजे दुकान में घुसा और मोबाइल चुराकर फरार हो गया। आगे की जाँच में, वह गली नंबर 8, प्रताप नगर जाता हुआ पाया गया। मुखबिरों की मदद से उसकी पहचान हुई और एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे शनि बाज़ार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि वह नशे का आदी है। वह नियमित अंतराल पर ट्रेन से दिल्ली आता था और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर और चोरी का माल ठिकाने लगाकर गिरफ्तारी से बचने के लिए वापस लौट जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।