अगर UPI Payment करते हैं तो हो जाएं सावधान ! कहीं दिल्ली में लुटेरों के निशाने पर न आ जाएं आप
दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी इलाके से यात्रियों को लूटने वाले दो ऑटो रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक यात्री से यूपीआई से 20 हजार रुपये लूटे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 10 हजार रुपये और अपराध में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे के आदी हैं और कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अगर आप भी UPI (Unified Payments Interface) से हर छोड़ा बड़ा पेमेंट करते हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है। साइबर ठगों के साथ ही अब राह चलते ही लुटेरे यूपीआई इस्तेमाल करने वालों को निशान बना रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही वारदात को अंजाम देने वाले एक लुटेरों ऑटो गिरोह को गिरफ्तार किया है।ऑटो रिक्शा ड्राइवर समेत दो बदमाशों को बुराड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हाल ही में आरोपितों ने एक यात्री को निशाना बनाकर उसके यूपीआई से 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। आरोपितों की पहचान मुकुंदपुर के योगेश और वजीराबाद के मोहम्मद अली के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया आटो रिक्शा और लूटी गई रकम के दस हजार रुपये बरामद किए हैं। उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 12 अगस्त को थाना बुराड़ी में लूट की एक शिकायत दर्ज हुई। जिसमें बिहार के विकास ने बताया कि वह पहली बार दिल्ली आया था।
सुबह 5:45 बजे उसने अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए टिकरी बाॅर्डर जाना था। उसने आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बाहर से एक ऑटो लिया, जिसमें पहले से एक यात्री बैठा था। ऑटो चालक उन्हें बुराड़ी-मुकुंदपुर सर्विस रोड पर गंतव्य बताकर उतार दिया।
जैसे ही युवक ने किराया देने के लिए यूपीआई का क्यूआर कोड स्कैन किया, आरोपितों ने मोबाइल झपट लिया और उससे 20 हजार रुपये की रकम भरकर जबरन ट्रांसफर कराकर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल और आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल आरोपितों की पहचान की। तकनीकी सहायता की मदद से जिस मोबाइल फोन में आरोपितों ने रकम ट्रांसफर की थी, उस की लोकेशन 60 फुटा रोड, मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास पाई गई।
टीम ने मौके पर पहुंच योगेश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सह आरोपित को 15-16 अगस्त की मध्य रात वजीराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों नशे के आदि हैं और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।