Delhi Murder Case: युवक का कत्ल करने वाला कुख्यात बदमाश दबोचा, चार आरोपी पहले हो चुके अरेस्ट
दिल्ली के नबी करीम इलाके में पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल कुख्यात बदमाश शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बंसी उर्फ पाली को तेल मिल गली में चाकू मारा गया था जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में चार अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में पुरानी रंजिश के चलते युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश को नबी करीम थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल चार अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान राम नगर, नबी करीम के शिवा के रूप में हुई है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 11 अगस्त की मध्य रात्रि को लेडी हार्डिंग अस्पताल से सूचना मिली कि नबी करीम के बंसी उर्फ पाली को मृत अवस्था में लाया गया है। पड़ोस की रंजिश के कारण तेल मिल गली में उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित को चाकू के कई वार लगे और अस्पताल ले जाते समय उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: कुख्यात अपराधी कश्मीरी गेट से गिरफ्तार, नशे की लत के लिए करता था वारदात
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में प्रवेश उर्फ ऋषि, पंकज उर्फ काके, अजय उर्फ अक्षय और आशु को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि पांचवां आरोपित शिवा फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और मुखबिरों को भी तैनात किया गया, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर उसे 25 अगस्त को नबी करीम से गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।