Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी के घर लाखों की चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में खोले बड़े राज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    दिल्ली के बाराखंभा रोड इलाके में एक कारोबारी के घर से लाखों के आभूषण और करेंसी चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रिंकू उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर से चोरी का सामान बरामद किया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कारोबारी के घर से आभूषण व नकदी चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बाराखंभा रोड स्थित कारोबारी के घर से लाखों के आभूषण, भारतीय और विदेशी करेंसी चोरी कर फरार नौकर को बाराखंभा रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    बता दें कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीतापुर यूपी के रिंकू के रूप में हुई है। मोबाइल जांच से संदिग्ध यूपीआई लेनदेन और डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। संगम विहार स्थित उसके घर से चोरी के सामान भी बरामद हुए। कुछ सामान आरोपित ने अपने गांव भेजा था। जिसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त देवेश कुमार महला के मुताबिक, सतेन्द्र सिंह छाबड़ा ने बाराखंभा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कस्तुरबा गांधी मार्ग स्थित उनके घर से घरेलू नौकर रिंकू भारतीय व विदेशी करेंसी के अलावा और लाखों रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर फरार हो गया है। उनकी शिकायत पर छह सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    इसके बाद टीम ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल फोन की जांच में बड़े पैमाने पर संदिग्ध यूपीआइ लेनदेन पाए गए। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसके बाद संगम विहार स्थित उसके किराए के मकान से आभूषण, कैश और अन्य सामान बरामद कर लिया गया। पहले वह राजौरी गार्डन में घरेलू नौकर के रूप में काम करता था।

    बाद में एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से छाबड़ा परिवार के यहां नौकरी उसे मिल गई। एक टीम अन्य सामान बरामद करने के लिए उसके गांव भेजा गया है।