दिल्ली पुलिस ने छावला गोलीकांड में कुख्यात नंदू-वेंकट गर्ग गैंग के दो शूटर्स को दबोचा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छावला इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर पर गोली चलाने वाले कपिल संगवान गिरोह के दो शूटरों को रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल और 11 कारतूस बरामद हुए हैं। हर्षदीप और नवीन धीमान नाम के इन बदमाशों को वेंकट गर्ग ने अपराध के लिए उकसाया था हर्षदीप को विदेश में नौकरी का लालच दिया गया था।

जागरण संवाददता, नई दिल्ली। रंगदारी न देने पर बीते 28 अगस्त की रात छावला इलाके में एक रियल एस्टेट डेवलपर के फार्म हाउस पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के मामले में शामिल दो बदमाश को स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 28 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों लंदन में छिपे कुख्यात गैंग्सटर कपिल संगवान उर्फ नंदू-वेंकट गर्ग गिरोह के दो शूटर हैं। दोनों बदमाश वेंटक गर्ग के शूटर हैं। वेंकट ने ही इन्हें नंदू को वारदात के लिए उपलब्ध कराया था।
वारदात के तुरंत बाद गोलियां चलाने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी मिल जाने पर दिल्ली पुलिस ने अगले दिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो पिस्टल (एक ग्लाक 17 और एक स्टार) और 11 कारतूस कारतूस बरामद किए गए हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नााम हर्षदीप उर्फ अंकित (छोटा कुड्डान, अंबाला कैंट, हरियाणा) और नवीन धीमान (धूप सिंह नगर, पानीपत) का रहने वाला है। 29 अगस्त की रात दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि हर्षदीप और नवीन धीमान नाम के बदमाश अपने किसी साथी से मिलने रोहिणी सेक्टर 28 में आएंगे।
पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें समर्पण करने को कहा तब उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में गोलियां चलाने पर दोनों के पैर में गोलियां लगने से वे घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। हर्षदीप इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वेंकट के संपर्क में आया था।
विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देने पर वह वेंकट के लिए काम करना शुरू कर दिया। वेंकट ने उसका परिचय, कपिल से कराया। जिसपर कपिल ने उसे रियल एस्टेट कारोबारी के छावला स्थित फार्म हाउस पर गोलियां चलाने का काम सौंपा था।
नवीन धीमान पानीपत के एक कालेज से बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई पूरी की। वह हर्षदीप का ममेरा भाई है। उसे पैसों का लालच दिया गया। इसलिए उसने भी गिरोह के लिए काम करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- दो साल में 50 से अधिक मौतों के बाद चेती दिल्ली सरकार, अब कराया जा रहा ड्रोन से सर्वे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।