दिल्ली पुलिस ने नेपाली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई, PM के इस्तीफे के बाद भी पड़ोसी देश में हालात तनावपूर्ण
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के चलते दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी हालात तनावपूर्ण हैं जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने दूतावास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। नेपाल में बिगड़ते हालातों का असर भारत-नेपाल बस सेवाओं पर भी पड़ा है कई रूटों पर संचालन बाधित है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के असर को देखते हुए दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी पड़ोसी देश में हालात शांत नहीं हुए हैं।
प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर नेताओं और मंत्रियों के आवासों को निशाना बना रहे हैं। इसके चलते नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने दूतावास परिसर और आसपास के इलाकों में दूतावास के कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दूतावास के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस बीच, नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात का असर आम लोगों की आवाजाही पर भी पड़ा है। भारत और नेपाल के बीच चलने वाली बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। कई रूटों पर बसों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ सेवाओं को सीमित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।