Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: नवजात बच्चों की चोरी और तस्करी से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़, 10 बदमाश अरेस्ट और 6 मासूम बरामद

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने नवजात बच्चों की चोरी और तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक साल से कम उम्र के छह बच्चों को भी सकुशल बरामद किया है जिनमें एक छह महीने का बच्चा भी शामिल है जिसे 48 घंटे के भीतर बरामद किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने नवजात बच्चों को चोरी करने वाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार किए।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में दक्षिणी पूर्व जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने नवजात बच्चों की चोरी और उनकी तस्करी से जुड़े एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

    पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक साल से कम उम्र के छह बच्चों को सकुशल बरामद किया है। इनमें छह माह के एक बच्चे को पुलिस ने 48 घंटे में बरामद किया है।

    शिकायतकर्ता सुरेश, पिता दुर्गाप्रसाद, निवासी बांदा, उत्तर प्रदेश, जो ईंट बनाने का काम करते हैं। इन्होंने बताया कि जब वे उत्तर प्रदेश से बेहरोर जा रहे थे, तो वे अपने परिवार के साथ आईएसबीटी (ISBT) सराय काले खां पर रुके। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 4 बच्चे थे, जिनमें सबसे छोटा बच्चा 6 महीने का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि जब वे परिवार के साथ ISBT सराय काले खां के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर सो रहे थे, तभी रात के करीब 11:00 बजे उन्हें पता चला कि उनका 6 महीने का बच्चा गायब हो गया है। इसके बाद थाना सनलाइट कॉलोनी में एफआईआर दर्ज की गई। बताया कि 366/25, धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान धारा 143(4), 3(5), 61(2) BNS और 80 JJ एक्ट भी लगाए गए और मामले की जांच शुरू की गई।

    टीम और ऑपरेशन

    इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, स्पेशल स्टाफ और पुलिस थाना सनलाइट कॉलोनी के स्टाफ की एक टीम बनाई गई, जिसमें इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर, एसआई चंचल, एसआई कृति, एसआई कविता, एसआई दीपक, एसआई शुभम चौधरी, एसआई मुनेश, एएसआई अनिल, एचसी राजेश, एचसी महेंद्र, एचसी विपिन, एचसी प्रेम, एचसी दीपराम, एचसी परवेश, सिपाही लखन, सिपाही सतवीर और महिला सिपाही संगीता शामिल थे। इस टीम का नेतृत्व एसीपी/लाजपत नगर श्री मिहिर सकारिया और सुश्री ऐश्वर्या शर्मा, आईपीएस, एडिशनल डीसीपी-I/दी. पु. जा के मार्गदर्शन में किया गया।