Deh Vyapar: दिल्ली के स्वरूप नगर में चल रहे रैकेट का पर्दाफाश, 15 साल की किशोरी से करा रहे थे गंदा काम
दिल्ली के स्वरूप नगर में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक महिला समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने एनजीओ की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत चार महिलाओं को मुक्त कराया जिनमें एक गर्भवती भी है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान और एक डायरी बरामद की है जिसमें हिसाब-किताब लिखा है। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। स्वरूप नगर थाना पुलिस ने दो एनजीओ की सूचना पर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में पता चला कि एक महिला अपने साथियों के साथ मिलकर देह-व्यापार करवा रही थी। पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी और गर्भवती समेत चार महिलाओं को मुक्त कराया है। पकड़े गए आरोपितों में तीन ग्राहक भी शामिल हैं।
पुलिस ने जबरन देह-व्यापार कराने, पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मुक्त कराई लड़कियों ने बताया कि भारी, देवेश और अर्जुन ने इनको देह-व्यापार के लिए बुलाया था।
पुलिस को भारी मात्रा में यहां से आपत्तिजनक सामान के अलावा एक डायरी मिली है। इसमें देह-व्यापार का हिसाब-किताब लिखा हुआ है। पुलिस इनसे पूछताछ कर पता लगा रही है कि कब से यह लोग देह-व्यापार का रैकेट चला रहे थे।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस हरेश्वर स्वामी ने बताया कि बुधवार को एसोसिएशन फार वालंटियर और एनजीओ बचपन बचाओ की ओर मिली सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
बचपन बचाओ एनजीओ की ज्योति और शिवम ने पुलिस को एक मकान में नाबालिगों से जबरन देह-व्यापार कराने की सूचना दी थी। इन्होंने बताया कि स्वरूप नगर में देह-व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना के बाद तुरंत एक टीम बनाई गई।
एनजीओ का शिवम नकली ग्राहक बनकर देह-व्यापार के अड्डे पर पहुंचा। वहां उसने एक दलाल को एक हजार रुपये ऑनलाइन दे दिए। इसके बाद उसने पुलिस टीम को इशारा कर दिया।
टीम मौके पर पहुंची तो वहां 50 वर्षीय भारती नाम की महिला, इसके सहयोगी देवेश यादव और अर्जुन कुमार मिले। इसके अलावा तीन ग्राहक साजिद, अखिलेश और रजनीश भी वहां पर मौजूद थे।
पुलिस ने इन सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने देह-व्यापार के अड्डे से एक किशोरी (15) गर्भवती महिला (25), 35 और 52 साल की महिलाओं को मुक्त कराया। इनसे जबरन देह-व्यापार कराया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- जेद्दा से भारत वाया कुवैत 69 लाख का सोना तस्करी कर लाया यात्री, आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।