Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश, राजधानी में दिया था वारदात को अंजाम; एक लाख रुपये और बाइक बरामद

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 07:18 PM (IST)

    Delhi Police ने कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिफ्तार किए गए बदमाशों के पास से एक लाख रुपये और बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल लूट ली थी। जानिए पूरा मामला क्या है?

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने लूट करने करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले की पुलिस सराय रोहिल्ला थाना पुलिस की टीम ने कूरियर कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर दो लाख रुपये की लूट के मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    बदमाशों ने रेकी के बाद की थी वारदात

    आरोपितों की पहचान आनंद पर्वत निवासी गौतम गुप्ता, जतिन, वजीरपुर भारत नगर निवासी रोहित, त्रिनगर निवासी गौतम, जियान हाशमी और आकाश के तौर पर हुई। सभी आरोपितों ने कंपनी के दफ्तर और आस-पास के इलाके की रेकी की थी और पांच अगस्त की रात को लूटपाट की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी जिले के डीसीपी के मुताबिक, पांच अगस्त की आधी रात करीब ढाई बजे दो लाख रुपये लूट की सूचना मिली। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शास्त्री नगर निवासी पीड़ित शुभम मिला।

    चाकू के बल पर लूटे थे दो लाख रुपये

    उसने बताया वह करोलबाग की एक कूरियर कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करता है। घटना के समय वह अपने दो सहयोगियों मनीष और राहुल के साथ ऑफिस से घर जाने के लिए बाइक से निकला। जब वे कमल टी प्वाइंट सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर पर पहुंचे तो तभी तीन लोग स्कूटी से आए और चाकू के बल पर दो लाख रुपये लूट ले गए।

    सीसीटीवी कैमरे से पकड़ में आए बदमाश

    इस दौरान बदमाश अपनी एक स्कूटी छोड़कर भागे और पीड़ित की मोटरसाइकिल व कैश से भरा बैग ले गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर आरोपितों के बारे में पता लगाया। सबसे पहले पुलिस ने गौतम गुप्ता को उसके घर से पकड़ा।

    उसने बताया कि कैश को लेकर जानकारी उसने जतिन से साझा की थी। इसके बाद पुलिस ने जतिन को पकड़ लिया। जतिन ने कैश की सूचना आगे रोहित को पास की थी। इसके बाद पुलिस ने रोहित और अन्य दो आरोपियों को भी धर दबोचा। 

    यह भी पढ़ें- 'जिसको बुलाना है बुला ले, तेरा और तेरी बहन का वही हाल करेंगे...जो बांग्लादेश की लड़कियों का हो रहा है'- मुकदमा दर्ज

    रोहित ने बताया कि गौतम, जियान हाशनी और आकाश के साथ मिलकर उन्होंने पीड़ित को लूटने की योजना तैयार की थी। आरोपितों के पास से लूटी गई रकम के एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी से पुलिस ने सराय रोहिल्ला और शाहबाद डेरी इलाके में हुई दो वारदात सुलझाने का दावा किया है।

    यह भी पढ़ें- UP News: कानपुर में बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मौलाना गिरफ्तार, शहर छोड़ने की फिराक में था