बुजुर्गों के लिए दिल्ली पुलिस की अनूठी पहल, अब इसके जरिए 24 घंटे मिलेगी सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 24x7 केयर फाउंडेशन के साथ मिलकर एक नई पहल की है। मध्य जिले में व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। पुलिस आयुक्त निधिन वाल्सन ने स्वर्णिम धरोहर सेवा सुरक्षा सम्मान थीम के तहत वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाई।

मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा आज समाज की एक अहम ज़रूरत है, क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ वे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से ज़्यादा संवेदनशील हो जाते हैं। उनकी सुरक्षा सिर्फ़ अपराध से बचाव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें स्वास्थ्य, मानसिक शांति और सामाजिक सम्मान भी शामिल है।
इसी के मद्देनजर, गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर, मध्य जिला पुलिस ने 24×7 केयर फ़ाउंडेशन के सहयोग से एक नई पहल शुरू की है। इस नई पहल में, पहली बार मध्य जिले के पाँच सब-डिवीज़नों में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें अब तक 1,500 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिक जुड़ चुके हैं।
इस ग्रुप के ज़रिए, वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी समस्या के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं, जो ग्रुप एडमिन डिवीज़न के एटीओ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ और एनजीओ के कार्यकारी तक पहुँचेगी और उसका तुरंत समाधान किया जाएगा।
गुरुवार को मध्य जिला पुलिस आयुक्त निधिन वाल्सन ने 24×7 केयर फ़ाउंडेशन के सहयोग से पटेल नगर स्थित आइनॉक्स सत्यम में "स्वर्णिम धरोहर सेवा सुरक्षा सम्मान" थीम के तहत वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने और उन्हें शामिल करने के साथ-साथ साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में लगभग 200 वरिष्ठ नागरिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप का आधिकारिक शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें साइबर जागरूकता, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और साइबर अपराधों की तुरंत सूचना देने के महत्व के बारे में जागरूक किया।
सालों बाद थिएटर में फिल्म देखकर भावुक हुए बुजुर्ग
वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन के लिए, पटेल नगर स्थित आईनॉक्स सत्यम में एनजीओ और दिल्ली पुलिस द्वारा फिल्म "महावतार नरसिम्हा" की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान कई वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार थिएटर देखा है, जबकि कई अपने बचपन को याद करके भावुक हो गए।
इसलिए उन्हें ग्रुप में जोड़ा गया
उपायुक्त निधिन वाल्सन ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि वरिष्ठ नागरिकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता। इसी को देखते हुए, जिला पुलिस उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 12 अगस्त से उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ रही है।
इसकी निगरानी एटीओ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ और एनजीओ के अधिकारी करेंगे, जो संदेश देखते ही तुरंत वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारी के अनुसार, इससे समाज में वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।