दिल्ली मुद्रा लोन के नाम पर दंपती से लाखों की ठगी, पुलिस जांच जारी
दिल्ली में एक दंपती को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर 6.58 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। जालसाजों ने पहले महिला से संपर्क किया फिर पति को दिल्ली बुलाकर नकद और ऑनलाइन पैसे लिए। साइबर थाने में मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जालसाजों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर दंपती से 6.58 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पहले महिला से संपर्क किया, फिर महिला के पति को दिल्ली बुलाकर पहले 3 लाख रुपये नकद लिए।
उसके बाद 3.58 लाख रुपये ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित दंपती की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जालसाजों ने पहले पीड़ित महिला बबीता से फोन पर संपर्क किया और खुद को रोहित बताकर बताया कि वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ा है और 15 लाख रुपये तक का लोन दिला सकता है। बबीता ने उसकी बात अपने पति प्रभात रंजन से कराई।
रोहित ने प्रभात को दिल्ली बुलाकर 3 लाख रुपये नकद लिए और बाकी 3.58 लाख रुपये अपने साथी संजय और अजय के खाते में ट्रांसफर करा लिए। प्रभात रंजन 30 मार्च को दिल्ली के मंडी हाउस पहुंचा, जहां रोहित ने उसे अपने दो साथियों से मिलवाया।
तीनों ने उन्हें फर्जी दस्तावेज दिखाए और लोन प्रोसेसिंग के नाम पर बार-बार पैसे मांगे। लेकिन पैसे मिलते ही तीनों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। इसके बाद 24 मई को दंपती ने नई दिल्ली साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।