India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करना पड़ा महंगा, प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली के कनॉट प्लेस में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में प्रदर्शन किया गया। बर्गर किंग के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की जिससे अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार रात भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक स्थित बर्गर किंग के बाहर करीब 10 से 12 लोग इकट्ठा हुए और मैच का विरोध करने लगे।
इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर मैच के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने रात करीब आठ बजे नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी बिना अनुमति के इकट्ठा हुए थे और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।