Delhi News: सीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए पुख्ता इंतजाम, भारी पुलिस फोर्स रहेगी तैनात
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद जनसुनवाई के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इजरायली तकनीक वाले फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात रहेंगी। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री पर हमला हुआ था जिसके बाद कार्यक्रम रोक दिए गए थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए थे। अब एक बार फिर बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस बार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए पुख्ता प्लान तैयार किया है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया के अनुसार, संदिग्धों की पहचान के लिए इजरायली तकनीक से लैस फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से लैस एक वाहन सीएम आवास के बाहर तैनात रहेगा। यह सिस्टम संदिग्धों की तुरंत पहचान कर उन्हें रोकने में सक्षम है।
सीएम आवास की सुरक्षा में खुद डीसीपी, कई एसीपी, इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली जनसुनवाई के दौरान पूरा पुलिस बल मौके पर तैनात रहेगा। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सीएम आवास के अंदर और बाहर सादे कपड़ों में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिला पुलिसकर्मी खास तौर पर महिलाओं की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। साथ ही, मेटल डिटेक्टर, पिकेट और कमांडो की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
हालाँकि, मुख्यमंत्री को पहले से ही ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सीआरपीएफ के जवान भी उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए रखेंगे।
गौरतलब है कि 20 अगस्त को आयोजित जनसुनवाई के दौरान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी ने अचानक मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया था। खुद को पशु प्रेमी बताने वाले आरोपी के हमले में मुख्यमंत्री घायल हो गए थे।
इसके बाद जनसुनवाई कार्यक्रम रोक दिए गए थे। लगभग दो सप्ताह बाद, जनता से मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।