Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में कर्मियों का तबादला आसान नहीं, मुख्यालय को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 18 May 2025 07:16 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के तबादले अब मुख्यालय से होंगे। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यह फैसला लिया है। पहले यह काम ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन की ट्रांसफर कमेटी करती थी लेकिन पारदर्शिता की कमी के कारण अब सभी तबादले मुख्यालय से होंगे। यह प्रक्रिया 19 मई को होगी।

    Hero Image
    अब कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग मुख्यालय से होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के कर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग अब मुख्यालय से होगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन की ट्रांसफर कमेटी (पीईबी) शाखा द्वारा सही तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग न किए जाने के कारण पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सर्कुलर जारी कर ट्रैफिक यूनिट से कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की सूची मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन में कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिस कर्मियों की आंतरिक ट्रांसफर व पोस्टिंग प्रक्रिया में देरी व पारदर्शिता की कमी को गंभीरता से लिया है।

    कमिश्नर ने अपने ज्ञापन में कहा कि पीईबी समय पर व पारदर्शी तरीके से काम करने में विफल रहा है, जिसके कारण कर्मियों का कार्यकाल, मानवीय आधार या शिकायत आधारित तबादला प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसे डिवीजन के कामकाज पर नकारात्मक प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है।

    इसके समाधान के लिए आयुक्त ने यातायात प्रबंधन प्रभाग में लंबित सभी तबादलों और पोस्टिंग से संबंधित दस्तावेज पुलिस मुख्यालय को भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही, अब ये प्रक्रियाएं संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) की अध्यक्षता वाली मुख्यालय की तबादला समिति द्वारा पूरी की जाएंगी। यह प्रक्रिया 19 मई को होगी।

    आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि यातायात मुख्यालय के संबंधित अधिकारी जैसे एचएपी, एसआईपी, एचएसीआर आदि सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित रहें ताकि प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली सभी शंकाओं का समाधान किया जा सके।

    आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी चूकों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा संबंधित अधिकारियों को आत्मचिंतन करने तथा तत्काल सुधारात्मक उपाय करने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रशासनिक कार्यों में पेशेवर मानकों को बनाए रखा जा सके।

    यह भी पढ़ें: ईंट भट्ठों के लिए CPCB ने जारी किए दिशा-निर्देश, बोर्ड पर लगानी पड़ेगी पूरी 'जन्मकुंडली'; पढ़ें पूरी डिटेल