नेपाल से दिल्ली आए युवक से कनॉट प्लेस में ट्रांसजेंडर्स ने की लूटपाट, दो लिए गए हिरासत में
दिल्ली के कनाट प्लेस में नेपाल से आए एक युवक से दो ट्रांसजेंडरों ने 2600 रुपये लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों सोना और मुस्कान को हिरासत में ले लिया और लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेपाल से आए एक युवक से कनाॅट प्लेस इलाके में दो ट्रांसजेंडरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने युवक की मदद से दोनों ट्रांसजेंडरों को हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान सुभाष नगर की सोना और मुस्कान के रूप में हुई है। उनके पास से लूटे गए 2,600 नकद भी बरामद कर लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
खड़े थे मेट्रो स्टेशन के पास
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय राजा राम चौधरी नेपाल के कंचनपुर के रहने वाले हैं। वह नौ सितंबर को नेपाल से दिल्ली में यूक्रेन एंबेसी आए थे। सुबह करीब 10 बजे वह अपने तीनों दोस्तों के साथ शिवाजी मेट्रो स्टेशन के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी दो ट्रांसजेंडर आए और पैसे मांगने लगे।
मांगने लगे बड़ी रकम की नेघ
उन्होंने दोनों को 100-100 रुपए दे दिया। उसके बाद दोनों उनसे 2,600 रुपये नेघ मांगने लगे। उन्होंने तब रुपये देने से मना कर दिया। उसके बाद दोनों ने उनके दोस्तों के सामने ही जबरदस्ती मारपीट कर 2,600 रुपये लूट लिए।
उन्होंने 112 नंबर पर काॅल कर शिकायत दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियाें ने ट्रांसजेंडरों की तलाश शुरू की। दोनों कनाॅट प्लेस इलाके में घूमते पाए गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से लूटी गई नकदी बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।