नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप, RPF पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है राजस्थान का निवासी है। वह गांजा गुवाहाटी से ट्रेन संख्या 12423 में लाया था। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख रुपये है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 15 से 48 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार निवासी झुंझुनू राजस्थान के तौर पर हुई है।आरोपी गांजा गुवाहाटी से ट्रेन संख्या 12423 से लाया गया था। बरामद गांजे की कीमत करीब 24 लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें- रांची में आईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस का ज्वाइंट एक्शन
वहीं, आरोपी को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत केस दर्ज कर जीआरपीएस-एनआरपीएस (GRPS-NDLS) को सौंपा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।