Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rains: बारिश को लेकर Air India और Spicejet ने जारी की एडवाइजरी, क्या उड़ानों पर पड़ेगा असर?

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:59 PM (IST)

    दिल्ली में बारिश की संभावना को देखते हुए एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने उड़ानों पर असर पड़ने की आशंका जताई है और यात्रियों को घर से निकलने से पहले उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी हल्की बारिश हो सकती है जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    एआर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Weather Update राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) को बारिश की संभावना को देखते हुए एअर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है।

    एअर इंडिया और स्पाइसजेट की तरफ से कहा गया कि बारिश के कारण आज (मंगलवार) को दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों और यातायात पर असर पड़ सकता है।

    वहीं, एअर इंडिया की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई कि कृपया घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान का वर्तमान स्टेट्स जरूर जांच लें। साथ ही यह भी कहा कि हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- UER-2: मुंडका टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का हल्ला-बोल, ड्यूटी छोड़कर भागे कर्मचारी; फ्री में गुजर रहे वाहन

    उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश के एक-दो दौर जारी रह सकते हैं। इससे उमस भरी गर्मी का असर हल्का रहेगा।