Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में स्कूल के बाहर चार लड़कियों ने छात्रा का मारा ब्लेड, चेहरे और पीठ पर आए 50 से ज्यादा टांके

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:25 PM (IST)

    दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक 12वीं कक्षा की छात्रा पर ब्लेड से हमला किया गया। पीड़िता को चेहरे और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं जहां 50 से अधिक टांके लगे हैं। हमले का आरोप पीड़िता की सहपाठी और उसकी बहन समेत तीन अन्य लड़कियों पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    हमले में पीड़िता की सहपाठी छात्रा व उसकी बहन समेत तीन लड़कियां शामिल।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अमन विहार थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा पर ब्लेड (पेपर कटर) से चेहरे व पीठ पर हमला करने मामला सामने आया है। इस हमले में पीड़िता के चेहरे व कमर पर करीब 50 से अधिक टांके लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में सामने आया है कि पीडि़ता पर हमला उसकी सहपाठी छात्रा ने अपनी बहन व दो अन्य लड़कियाें के साथ मिलकर किया। आरोपी छात्रा की बहन व दो अन्य किसी दूसरे स्कूल की छात्रा हैं। चार सितंबर को मुख्य आरोपी छात्रा से पीड़िता की स्कूल में गाली-गलौज को लेकर कहासुनी हुई थी।

    जिसका बदला लेने के लिए नौ सितंबर को इस वारदात को अंजाम दिया। अमन विहार थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि नौ सितंबर को अमन विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-20 निवासी एक किशोरी पर कई छात्राओं ने हमला कर दिया है।

    उसके चेहरे पर ब्लेड मारा गया है। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि पीड़िता का इलाज चल रहा है। जो बयान देने लायक नहीं थी। ऐसे में नौ सितंबर तक उपस्थित चिकित्सक द्वारा एमएलसी भी लंबित रखी गई।

    पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नाबालिग छात्राएं 14,15 व 15 वर्ष ने पीड़िता को थप्पड़ मारे, जबकि 16 वर्षीय छात्रा ने उसके चेहरे और कमर पर ब्लेड से हमला किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ित की एमएलसी रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    गाली-गलौज के बाद बढ़ा विवाद

    पीड़ित छात्रा के परिवार में उनके पिता, माता, एक छोटा भाई और एक बड़ी बहना है। पीड़िता रोहिणी सेक्टर-20 स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। पिता एसी मकैनिक हैं।

    पीड़िता के चाचा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इसी स्कूल में पढ़ने वाली मुख्य आरोपी उनकी भतीजी के साथ गाली-गलौज कर रही थी।

    जिसको लेकर चार सितंबर को उन दोनों के बीच कहासुनी हुई। छुट्टी के बाद उस दिन स्कूल के बाहर उनकी भतीजी को मारा, लेकिन यहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर दिया था। फिर बाद में इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।

    पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

    इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गुई। जिसमें दिख रहा है कि पीडि़ता को कुछ छात्राओं ने स्कूल के बाहर सड़क पर घेरा हुआ है। इनमें से टी-शर्ट पहनी हुई छात्रा उसे थप्पड़ मार रही है। थोड़ी देर बाद छात्रा पर हमला कर सभी फरार हो जाते हैं।

    पीड़िता के चाचा ने बताया कि ब्लेड से हमले के बाद पीड़िता चेहरे पर रूमाल लगाकर घर पहुंची। जिसके चेहरे और कमर के पास से काफी खून बह रहा था। वे तुरंत रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल ओपीडी में पीड़िता का इलाज जारी है।

    पुलिस पर लापरवाही का आरोप

    पीड़िता के चाचा ने बताया कि हादसे वाले दिन उन्होंने अस्पताल से पीसीआर को इस घटना की जानकारी दी थी। लेकिन उसके बाद उनसे और उनके परिवार से किसी ने संपर्क नहीं किया। 11 सितंबर को थाना पहुंचकर इस संदर्भ में फिर से जानकारी दी।

    फिर पुलिस ने घर आकर पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस से आश्वासन मिला है कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- पिता की अस्थियां बहाने गए एएसआई पैर फिसलने से यमुना में बहे, गाेताखोर तलाश में जुटे