Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के प्रताप नगर में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:28 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की जान चली गई। हर्ष विहार थाना पुलिस को प्रताप नगर के सी-ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना मिली। मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ ​​बंटी और राधे प्रजापति के रूप में हुई जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

    Hero Image
    राष्ट्रीय राजधानी में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की जान चली गई। सांकेतिक तस्वीर

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बदमाशों की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई।

    पुलिस के एक बयान के अनुसार, हर्ष विहार थाना पुलिस को शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे प्रताप नगर के सी-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हमलावरों ने दो लोगों पर गोली चलाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ ​​बंटी (35 वर्ष) पुत्र मित्तर सिंह और राधे प्रजापति (30 वर्ष) पुत्र ब्रह्मपाल, दोनों निवासी प्रताप नगर के रूप में हुई।

    दोनों को उनके परिजनों ने जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    पुलिस ने बताया कि तदनुसार, हर्ष विहार पुलिस स्टेशन में धारा 103(1), 3(5) बीएनएस और 25/27/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

    पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीमें अपराध स्थल की जाँच करके साक्ष्य एकत्र कर रही हैं और सुराग जुटाने, आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए समर्पित टीमों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner