Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Fire: कूड़े के ढेर से पकड़ी आग, धूं-धूं कर जलने लगी 12 झुग्गियां; लोगों में मची अफरा-तफरी

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 31 May 2025 10:27 AM (IST)

    दिल्ली में कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आसपास की कई झुग्गियां आ गईं। आग की लपेटे में आकर में 12 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों ने समय रहते झुग्गियों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बुध विहार फेज-2 में संडे बाजार रोड पर कूड़े के ढेर में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पास की झुग्गियों में फैल गई। झुग्गियों में सो रहे लोग जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आग में करीब 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। झोपड़ियों में रखा लाखों का सामान जल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    दमकल विभाग के मुताबिक, झोपड़ियों में आग लगने की सूचना तड़के सुबह 03:36 बजे मिली थी। आग और झुग्गियों में न फैले, इसके लिए एक के बाद एक चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इसके लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को आगे फैलने से रोक दिया गया।

    इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक कूड़े में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

    लिस मुखबिरों से भी जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी जानकारी जुटा रही है। पीड़ित नरेश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झुग्गी में सो रहा था। अचानक शोर होने पर जब उनकी नींद खुली तो देखा कि आग बहुत तेजी से झुग्गियों की तरफ बढ़ रही थी।

    उन्होंने तुरंत शोर मचाकर परिवार और अन्य लोगों को जगाया। समय रहते सभी लोग बाहर आ गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण कोई नहीं जान सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग झुग्गियों के पास जमा कूड़े में लगी थी।