दिल्ली-NCR: 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज बसों में भीड़
दिल्ली में शुक्रवार को कई घटनाएं हुईं। निजामुद्दीन में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई। एक रेस्टोरेंट ने सलवार सूट पहनी महिला को प्रवेश नहीं दिया जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई की। यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों को चेतावनी दी गई। रक्षाबंधन के मौके पर यूपी रोडवेज में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू हुई जिससे बस स्टैंड पर भारी भीड़ उमड़ी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को काफी हलचल रही। सबसे पहले राजधानी के निजामुद्दीन से खबर आई कि फिल्म एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की पार्किंग विवाद को लेकर हत्या कर दी गई।
वहीं दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने सलवार सूट पहनी एक महिला को होटल में रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी। हालांकि सरकार के एक्शन के बाद रेस्टोरेंट मालिक ने इसके लिए माफी मांगी। वहीं रक्षाबंधन को लेकर यूपी और हरियाणा की रोडबेज बसों में भीड़ देखी जा रही है। आइए देखते हैं आज की 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरेंः
फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में निर्मम हत्या
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या कर दी गई। स्कूटी हटाने को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसियों ने आसिफ पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी के अनुसार पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। (पढ़ें पूरी खबर...)
दिल्ली में रेस्टोरेंट मालिक ने सलवार सूट पहनी महिला को नहीं दी एंट्री
दिल्ली सरकार ने पीतमपुरा के टुबाटा रेस्टोरेंट के वीडियो वायरल होने पर तुरंत कार्रवाई की। रेस्टोरेंट संचालकों ने परिधान आधारित प्रतिबंध हटाने की बात स्वीकार की है। कपिल मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट भारतीय परिधानों में आने वाले नागरिकों का स्वागत करेगा और रक्षाबंधन पर बहनों को डिस्काउंट भी देगा। (पढ़ें पूरी खबर...)
यमुना नदी ऊफान पर और 2500 स्थानीय लोग घर छोड़ने से कर रहे इनकार
यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से पूर्वी दिल्ली प्रशासन ने खादर में रहने वाले ढाई हजार लोगों को सुरक्षित जगह जाने को कहा है। प्रशासन चेतावनी दे रहा है पर लोग जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जब पानी खादर में आएगा तब वे खुद ही चले जाएंगे। प्रशासन ने बोट क्लब को अलर्ट पर रखा है। (पढ़ें पूरी खबर...)
आज से 10 अगस्त तक यूपी रोडवेज में महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा
रक्षाबंधन के मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। ग्रेटर नोएडा डिपो ने 117 बसों के साथ 18 रूटों पर संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एआरएम अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर...)
रक्षाबंधन स्पेशल मुफ्त यात्रा : गुरुग्राम बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुग्राम बस स्टैंड पर बहनों की मुफ्त यात्रा के लिए भारी भीड़ उमड़ी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के चलते शुक्रवार दोपहर 12 बजे से बहनों और उनके 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की गई। बसों में अधिक भीड़ के कारण महिलाओं को खिड़की से कूदकर अंदर जाना पड़ा और खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर...)
किसानों की होगी मौज, इन चीजों की खरीद पर सरकार दे रही 50 फीसदी छूट
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की योजना शुरू की है। सुपर सीडर और बेलिंग यूनिट जैसे यंत्रों के लिए किसान 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण ट्रैक्टर आरसी पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं। (पढ़ें पूरी खबर...)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।