Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi: आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले 2 आरोपियों को पांच साल की सजा, NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 04:19 PM (IST)

    एनआईए की विशेष अदालत ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले दो आरोपियों को पांच साल की सजा सुनाई है। अब्दुल्लाह बसिथ और अब्दुल कादिर को 12 अगस्त 2018 को भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी ISIS से जुड़े हुए थे। दोनों आरोपियों को दो हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।

    Hero Image
    दोनों आरोपी ISIS से जुड़े हुए थे।

    नई दिल्ली, एजेंसी। एनआईए की विशेष अदालत ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) की गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले दो आतंकियों को को पांच साल की सजा सुनाई है। अब्दुल्लाह बसिथ और अब्दुल कादिर को 12 अगस्त 2018 को भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी ISIS से जुड़े हुए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAPA के तहत सुनाई सजा

    एनआईए की विशेष अदालत ने दोनों आतंकियों को भारतीय दंड संहिता, UAPA एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों आरोपियों को दो हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।  

    2016 में NIA ने किया था गिरफ्तार

    NIA ने मामले को लेकर अपनी जांच 2016 में शुरू की थी, जब उन्हें मिनिस्ट्री से भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर सूचना मिली थी। दोनों आरोपी फंड जुटाकर ISIS की मदद करते थे। NIA की ओर से एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ही आतंकियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट फरवरी 2019 में फाइल की गई थी।