दिल्ली मुनिरका स्टोर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बहन से 'बदतमीजी' का लेना चाहते थे बदला
किशनगढ़ पुलिस ने मुनिरका में एक स्टोर के बाहर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों वहार अहमद और एक किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में वहार ने बताया कि उसे शक था कि स्टोर के कर्मचारी उसकी बहन के साथ दुर्व्यवहार करते हैं जिसके चलते उसने फायरिंग की थी। तीसरा आरोपी ध्रुव अभी भी फरार है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। किशनगढ़ थाना पुलिस ने मुनिरका इलाके में एक स्टोर के बाहर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में वहार अहमद उर्फ बल्लू और एक किशोर शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी वारदात
पुलिस के अनुसार, चार जुलाई को मुनिरका स्थित जेप्टो स्टोर के बाहर दो युवकों ने पत्थरबाजी की थी और एक राउंड फायर किया था। हालांकि, इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
मुख्य आरोपित ने कुबूला जुर्म
सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित वहार अहमद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने यह वारदात अपने किशोर साथी के साथ मिलकर की थी।
बहन के साथ दुर्व्यवहार का था शक
पूछताछ में वहार अहमद ने बताया कि उसे शक था कि जेप्टो स्टोर के कर्मचारी उसकी बहन के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पीने के दौरान स्टोर के बाहर फायरिंग करने की योजना बनाई थी।
तीसरा साथी अभी फरार
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में उनका तीसरा साथी ध्रुव भी शामिल था, जिसकी तलाश अब भी जारी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपित को भी पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।