दिल्ली में नहर में डूबकर दो बच्चों की मौत, दोनों के नहीं थी मां और पिता करते हैं मजदूरी
बाहरी दिल्ली के शालीमार बाग में नहर में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक बच्चा नौ साल का था और दूसरा 13 साल का। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बच्चों की मां पहले ही गुजर चुकी हैं और उनके पिता मजदूरी करते हैं। बच्चे शालीमार बाग की झुग्गी में रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में शालीमार बाग स्थित नहर में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक बच्चे की उम्र नौ वर्ष जबकि दूसरे की उम्र 13 वर्ष है।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। दोनों बच्चों की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों के पिता मजदूरी करते हैं।
बताया गया कि बच्चे शालीमार बाग स्थित झुग्गी में रहते थे। पुलिस पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।