Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Weather: अचानक बारिश से IMD हैरान, आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा वेदर? मौसम विभाग ने दी पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:27 PM (IST)

    दिल्ली में एक सप्ताह के शुष्क मौसम के बाद बुधवार को मौसम बदल गया कई क्षेत्रों में वर्षा हुई। अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना जताई है। वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। स्काईमेट वेदर ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जताया था।

    Hero Image
    दिल्ली में फिर बदला मौसम, कहीं हल्की-कहीं हुई तेज वर्षा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सप्ताह भर तक शुष्क मौसम रहने और उमस भरी गर्मी बढ़ने के बाद बुधवार को राजधानी में मौसम फिर से बदल गया। बादलों की लुकाछिपी के बीच शहर के अनेक हिस्सों में वर्षा रिकार्ड की गई। कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई। बृहस्पतिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 35.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 98 से 53 प्रतिशत रहा। जहां तक वर्षा का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे तक 45.2 मिमी दर्ज की गई। लोधी रोड पर 25.6 मिमी, रिज पर 4.2 मिमी, आयानगर में 0.7 मिमी, राजघाट में 0.2 मिमी और मयूर विहार में 17.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

    हैरत की बात यह कि एक दिन पहले तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इसका कोई जिक्र नहीं था कि बुधवार को दिल्ली में वर्षा होगी। दिन में मौसम बदला तो एकाएक यलो अलर्ट जारी कर दिया गया। विडंबना यह भी कि निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने एक सप्ताह पहले ही 17 से 19 सितंबर के दौरान वर्षा होने का पूर्वानुमान जता दिया था।

    स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि बुधवार को पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। बंगाल की खाड़ी में एक निम्न हवा का दबाव क्षेत्र भी विकसित हुआ, जिसका असर उत्तरी महाराष्ट्र तक देखा गया। इन्हीं दो मौसमी प्रणालियों के आपस में टकराने से दिल्ली ही नहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के बहुत से हिस्सों में एक बार फिर दो तीन दिन हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलेगा।

    मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 एवं 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है।

    दूसरी तरफ दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी नियंत्रण में ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को राजधानी का एक्यूआइ 114 रिकार्ड किया गया। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है।